अब खास हो गये आप के विधायक, बढ़ी चार सौ गुणा सैलरी
नयी दिल्लीः दिल्ली के विधायकों की सैलरी बढ़ाने वाले बिल को पास कर दिया गया है. अब विधायकों की बेसिक सैलरी 12000 से बढ़कर50000 रुपये हो गयी . इस बिल को गुरुवार को पेश किया गया था और आपसी सहमति के बाद इस बिल को पास कर दिया गया है. तनख्वाह बढ़ाने के लिए दिल्ली […]
नयी दिल्लीः दिल्ली के विधायकों की सैलरी बढ़ाने वाले बिल को पास कर दिया गया है. अब विधायकों की बेसिक सैलरी 12000 से बढ़कर50000 रुपये हो गयी . इस बिल को गुरुवार को पेश किया गया था और आपसी सहमति के बाद इस बिल को पास कर दिया गया है. तनख्वाह बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक विशेष कमेटी बनाई थी , जिसने विधायकों का वेतन करीब 2.35 लाख रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव दिया था.
आम आदमी पार्टी (आप) के कई विधायकों ने वेतन बढ़ाए जाने की मांग की थी उनका कहना था कि सार्वजनिक कामों में उनका धन खर्च हो जाता है और पैसे पूरे नहीं पड़ते. विधायकों ने कहना था कि महंगाई बहुत ज्यादा है दिनभर लोगों से मिलने और चाय पानी और पेट्रोल में ज्यादा खर्च हो जाता है. फिलहाल विधायकों को 50 हजार रूपये महीना औऱ 30 हजार रूपये भत्ता मिलता है. अब इस बिल के मंजूर होने से विधायकों की सैलरी लगभग चारगुणा ज्यादा हो गयी .
तनख्वाह बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक विशेष कमेटी बनाई थी , जिसने विधायकों का वेतन करीब 2.35 लाख रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव दिया था. उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद दिल्ली के विधायकों का वेतन देश में सबसे ज्यादा होगा. कमेटी ने वन टाइम अलाउंस 60 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की सिफारिश की थी. इसके अलावा मौजूदा मूल वेतन 12,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये करने, विधानसभा क्षेत्र के लिए भत्ता 18,000 से बढ़ाकर 50,000 करने की भी सिफारिश थी