आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा-मछलीपत्तनम NH बनेगा फोर लेन

विजयवाड़ा / आंध्र प्रदेश : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दो राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाने एवं फ्लाईओवर के निर्माण के लिये पांच दिसंबर को आधारशिला रखेंगे. विजयवाड़ा के सांसद के श्रीनिवास ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विजयवाड़ा-मछलीपत्तनम राजमार्ग को चार लेन का बनाने के तहत शहर में बेंज सर्किल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:44 PM

विजयवाड़ा / आंध्र प्रदेश : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दो राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाने एवं फ्लाईओवर के निर्माण के लिये पांच दिसंबर को आधारशिला रखेंगे. विजयवाड़ा के सांसद के श्रीनिवास ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विजयवाड़ा-मछलीपत्तनम राजमार्ग को चार लेन का बनाने के तहत शहर में बेंज सर्किल के समीप फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. इस पर 515 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है.” उन्होंने कहा कि इब्राहिमपत्तनम और तिरुवुरु के बीच सड़क मार्ग को चार लेन का बनाने पर खर्च 1,462 करोड रुपये अनुमानित है.

श्रीनिवास ने कहा, ‘‘फ्लाईओवर बनने से कनाका दुर्गा मंदिंर के पास जाम की स्थिति सुधरेगी. इस पर 447 करोड रुपये की लागत आने का अनुमान है.” उन्होंने कहा कि इस मौके पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version