PIB ने वेबसाइट से हटाई PM MODI की फोटो

नयी दिल्ली : प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वह तस्वीर प्रामाणिकता पर सवाल उठने के बाद अपनी वेबसाइट से हटा दी है जिसमें वह कथित तौर पर चेन्नई में बाढ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वे के दौरान एक हेलीकॉप्टर में बैठे नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने बाढ प्रभावित चेन्नई, उसके उपनगरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:59 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वह तस्वीर प्रामाणिकता पर सवाल उठने के बाद अपनी वेबसाइट से हटा दी है जिसमें वह कथित तौर पर चेन्नई में बाढ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वे के दौरान एक हेलीकॉप्टर में बैठे नजर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने बाढ प्रभावित चेन्नई, उसके उपनगरों और कांचीपुरम तथा तिरुवल्लूर जिलों का हवाई सर्वे किया था. वह दिल्ली से अरक्कोणम स्थित आईएनएस राजाली में नेवल वर्किंग स्टेशन पहुंचे थे जो चेन्नई से करीब 60 किमी दूर है. तस्वीर में मकान और पानी कथित तौर पर साफ नजर आ रहे हैं और ट्विटर का उपयोग करने वालों ने कहा कि हवाई सर्वे के दौरान यह संभव नहीं है.

पीआईबी ने तस्वीर की प्रामाणिकता पर सवाल उठने के बाद इसे अपनी वेबसाइट से हटा दिया.

Exit mobile version