9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘‘अच्छी खबर यह है कि संसद चल रही है”” : नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार देश के विकास के लिए राज्यों को भी साथ लेकर चल रही है और भारत अकेले दिल्ली ही नहीं बल्कि सभी राज्यों के ‘मजबूत कंधों’ की मदद से आगे बढ सकता है. मोदी ने यहां एक अखबार के सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार देश के विकास के लिए राज्यों को भी साथ लेकर चल रही है और भारत अकेले दिल्ली ही नहीं बल्कि सभी राज्यों के ‘मजबूत कंधों’ की मदद से आगे बढ सकता है. मोदी ने यहां एक अखबार के सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत केवल दिल्ली से प्रगति नहीं करेगा.’ मोदी ने केंद्र में राज्यों के लिए विशेष विभाग बनाये जाने समेते उन कई कदमों का जिक्र किया जो उनकी सरकार ने राज्यों को साथ लेकर चलने के लिए उठाये हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की प्रगति में राज्यों की सबसे ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ है.

उन्होंने कहा, ‘भारत की प्रगति में राज्यों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत अकेले दिल्ली ही नहीं बल्कि केवल राज्यों के मजबूत कंधों के सहारे आगे बढ सकता है. यदि हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तो हमें स्वत: की इसके परिणाम मिलने लगेंगे.’ मोदी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि दुनिया हमारे राज्यों और उनकी ताकत के बारे में जाने. प्रधानमंत्री ने 40 मिनट के अपने भाषण में कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी को मिला निर्णायक जनादेश देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, ‘स्थायी सरकार होना एक बहुत बडी बात है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. खंडित जनादेशों में हमेशा अनिश्चितता की स्थिति बनी रहती है.’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के पिछले साल मई में कार्यभार संभालने से पहले सभी जगह ‘निराशा’ का माहौल था.

इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रोताओं को उस समय हंसने पर मजबूर कर दिया, जब उन्होंने कहा कि ‘‘अच्छी खबर यह है कि संसद चल रही है”.

मोदी हिंदुस्तान टाईम्स लीडरशिप समिट के उद्घाटन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण को 35 मिनट हो जाने पर उन्होंने मेजबानों से पूछा कि क्या उनके पास थोडा और समय है? मोदी ने अपना भाषण सवा दस बजे शुरु किया था। संसद के सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे से होनी थी.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे संसद जाना है. अच्छी खबर यह है कि संसद चल रही है.” इसके तुरंत बाद ही उन्होंने कहा, ‘‘इसका श्रेय मोदी को नहीं बल्कि सभी दलों को जाता है.” इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने लोग मौजूद थे.

प्रधानमंत्री ने संसद चलने का जिक्र दरअसल इसलिए दिया था क्योंकि विभिन्न मुद्दों को लेकर मानसून सत्र ना के बराबर ही चला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें