दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल ने बुलायी आपात बैठक
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर एक आपात बैठक बुलायी है. मुख्यमंत्री ने यह बैठक ऐसे समय में बुलायी है जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने टिप्पणी की कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का वर्तमान स्तर चिंताजनक स्थिति तक पहुंच गया है और यहां रहना […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर एक आपात बैठक बुलायी है. मुख्यमंत्री ने यह बैठक ऐसे समय में बुलायी है जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने टिप्पणी की कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का वर्तमान स्तर चिंताजनक स्थिति तक पहुंच गया है और यहां रहना गैस चैंबर में रहने जैसा है. दिल्ली हाइकोर्ट ने यह टिप्पणी कल ही की थी.
अरविंद केजरीवाल अब अपने कैबिनेट सहयोगियों व वरीय अधिकारियों के इस मुद्दे पर विचार मंथन कर कोई राह तलाशने की कोशिश करेंगे़. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भी दिल्ली के प्रदूषण पर चिंता प्रकट की है.
दिल्ली हाइकोर्ट ने कल केंद्र और दिल्ली सरकार को वायु प्रदूषण से निबटने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने व उसे पेश करने का भी निर्देश दिया था. अदालत ने कहा था कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का दो प्रमुख कारण धूल कण और वाहनों से निकलने वाला धुआं है. अदालत ने केंद्र व दिल्ली सरकार को यह तय करने को कहा है कि कम से कम धूल सुनिश्चित किये बिना बिल्डिंग व रोड निर्माण को स्वीकृति नहीं दी जाये.