चेन्‍नई : ऑक्‍सीजन सप्‍लाई बंद होने से 18 मरीजों की मौत

चेन्‍नई : चेन्‍नई में बाढ़ का कहर जारी है. इधर वहां से एक दुखद खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि एक अस्‍पताल में भर्ती 18 मरीजों की दर्दनाक मौत हुई है. मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसके अनुसार सभी मरीजों की मौत अचानक ऑक्‍सीजन सप्‍लाई बंद होने से हुई. दरअसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:23 PM

चेन्‍नई : चेन्‍नई में बाढ़ का कहर जारी है. इधर वहां से एक दुखद खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि एक अस्‍पताल में भर्ती 18 मरीजों की दर्दनाक मौत हुई है. मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसके अनुसार सभी मरीजों की मौत अचानक ऑक्‍सीजन सप्‍लाई बंद होने से हुई.

दरअसल चेन्‍नई के मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपैडिक्स एंड ट्रॉमेटोलॉजी अस्पताल में उस समय यह हादसा हुई जब आईसीयू की बिजली अचानक ठप हो गयी और मरीजों को दी जाने वाली ऑक्‍सीजन सप्‍लाई बंद हो गयी. ऑक्‍सीजन सप्‍लाई बंद होने से सभी मरीजों की दर्दनाक मौत हो गयी. खबर आने के बाद तमिलनाडु के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.

गौरतलब हो कि चेन्‍नई में बाढ़ के कारण अब तक लाखों लोग बेघर हो गये हैं और सैकडों की जान भी चली गयी है. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वे के बाद राहत के तौर पर हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है.

Next Article

Exit mobile version