दिल्ली में दो किशोरियों पर तेजाब हमला
नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक व्यक्ति ने शादी के प्रस्ताव ठुकरा देने पर दो किशोरियों पर तेजाब हमला किया. पुलिस ने बताया कि आज शाम पार्वती (18) और उसकी दोस्त गायत्री (16) जब बाजार जा रही थीं तब मनोज ने उन पर तेजाब फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि मनोज […]
नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक व्यक्ति ने शादी के प्रस्ताव ठुकरा देने पर दो किशोरियों पर तेजाब हमला किया. पुलिस ने बताया कि आज शाम पार्वती (18) और उसकी दोस्त गायत्री (16) जब बाजार जा रही थीं तब मनोज ने उन पर तेजाब फेंक दिया.
पुलिस ने बताया कि मनोज ने पार्वती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था लेकिन उसने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था. मनोज पहले से शादीशुदा है. पार्वती 50 फीसदी जल गयी जबकि गायत्री 20 फीसदी जली. दोनों को समीप के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उस घटना के वक्त वहां से गुजरने वालों ने मनोज को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में कामयाब रहा.