….और राहुल गांधी को बिना सुने जाने लगे लोग
नयी दिल्ली : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में उस वक्त अजीब माहौल बन गया था जब लोग भाषण के बीच में ही उठकर जाने लगे थे. रविवार को राहुल ने भाषण देना शुरू किया ही था की लोग रैली को बीच में ही छोड़कर जाने लगे, इसे देखकर कांग्रेस के लोगों की […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में उस वक्त अजीब माहौल बन गया था जब लोग भाषण के बीच में ही उठकर जाने लगे थे. रविवार को राहुल ने भाषण देना शुरू किया ही था की लोग रैली को बीच में ही छोड़कर जाने लगे, इसे देखकर कांग्रेस के लोगों की हालत बिगड़ने लगी. मौके में मौजूद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने माहौल को संभालने की कोशिश की. उन्होंने लोगों से आग्रह किया, अभी मत जाइए, 10 मिनट राहुल को सुन कर जाइए, लेकिन लोगों का जाना नहीं रूका.
रैली में राहुल ने केवल छ: मिनट में ही अपना भाषण खत्म कर दिया. उनके भाषण में केवल दिल्ली सरकार की उपलब्धियां ही थी.
रैली सुबह में ही शुरू होने वाली थी लेकिन राहुल गांधी करीब 2 बजे के आसपास रैली स्थल पहुंचे. लोगों को उनका काफी समय तक इंतजार करना पड़ा. लोग तेज धूप से भी परेशान थे. शायद लोग इस कारण से राहुल के भाषण के बीच में उठ कर जाने के लिए मन बना लिया था.बहरहाल जो भी हो इस घटना से कांग्रेस को एक बार सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि उनका जनाधार किस ओर जा रही है.