चेन्नई : कई इलाकों में बाढ़ के पानी घटने के साथ आज चेन्नई शहर और उपनगर में जिंदगी धीरे धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है लेकिन लाखों लोग पानी, बिजली, दूध और खाद्य सामग्री सहित जरुरी सामग्री के अभाव में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.
Advertisement
चेन्नई बाढ़ : पटरी पर लौट रही जिंदगी
चेन्नई : कई इलाकों में बाढ़ के पानी घटने के साथ आज चेन्नई शहर और उपनगर में जिंदगी धीरे धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है लेकिन लाखों लोग पानी, बिजली, दूध और खाद्य सामग्री सहित जरुरी सामग्री के अभाव में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. चेन्नई के एक निजी अस्पताल में बुधवार को अचानक बिजली […]
चेन्नई के एक निजी अस्पताल में बुधवार को अचानक बिजली गुल हो जाने के बाद आईसीयू में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई जिसमें 18 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि, तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने सावधानी बरतते हुए कहा कि उस अस्पताल में हुयी सभी मौत जीवन रक्षक प्रणाली के विफल होने या आक्सीजन आपूर्ति की कमी से हुयी हो सकती है क्योंकि ये मौतें तीन दिनों में हुई हैं. मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
वरिष्ठ मंत्रियों नाथम विश्वनाथन, सेल्लुर राजू और गोकुल इंदिरा ने जब मुख्यमंत्री जयललिता के निर्वाचन क्षेत्र आर के नगर का दौरा किया तो वहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. लोगों ने उनका घेराव किया और उन्हें तुरंत वापस जाना पड़ा. कई और इलाकों में भी इसी तरह का दृश्य देखने को मिला जब लोगों ने आपदा की इस घड़ी में समस्याएं सुनने गए अधिकारियों पर अपना गुस्सा उतारा.
कोडंबकम, टी नगर, अउयार और कोट्टुरपुरम तथा उपनगर तंबारम जैसे इलाके में आज रुक रुक कर हुयी बारिश से बाढ़ की स्थिति फिर गहराने की चिंता पैदा हो गयी लेकिन मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में केवल चेन्नई में हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement