पश्चिमी घाट को लेकर एलडीएफ की हड़ताल से केरल में सामान्य जनजीवन प्रभावित

तिरवनंतपुरम : पश्चिमी घाट के संरक्षण पर बनी कस्तूरीरंगन समिति की रिपोर्ट की अहम सिफारिशों को लागू करने के केंद्र के कदम के विरोध में एलडीएफ द्वारा आहूत सुबह से शाम तक की हड़ताल की वजह से पूरे केरल में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. यहां पर्वतीय इलाकों में पीढ़ियों से रह रहे छोटे किसानों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2013 11:06 AM

तिरवनंतपुरम : पश्चिमी घाट के संरक्षण पर बनी कस्तूरीरंगन समिति की रिपोर्ट की अहम सिफारिशों को लागू करने के केंद्र के कदम के विरोध में एलडीएफ द्वारा आहूत सुबह से शाम तक की हड़ताल की वजह से पूरे केरल में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा.

यहां पर्वतीय इलाकों में पीढ़ियों से रह रहे छोटे किसानों के स्थानीय प्रतिरोध समूहों ने इस विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है.

इससे पहले मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विपक्षी एलडीएफ से हड़ताल नहीं करने का अनुरोध करते हुए तर्क दिया था कि केंद्र ने स्पष्ट किया था कि उसने अभी सिर्फ मसौदा अधिसूचना ही जारी की है और इस रिपोर्ट पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है. हालांकि विपक्ष ने उनका यह अनुरोध ठुकरा दिया था.

इस बीच, विभिन्न केंद्रों से प्राप्त शुरआती खबरों के मुताबिक, बसें, टैक्सियां और ऑटोरिक्शा सड़कों से नदारद हैं और सभी दुकानें भी बंद पड़ी हैं.हालांकि राज्य सरकार की केएसआरटीसी ने सबरीमाला तीर्थयात्रियों के लिए राजधानी एवं अन्य केंद्रों से पंपा तक की बस सेवा संचालित की है.पुलिस के मुताबिक, आज सुबह छह बजे से शुरु इस हड़ताल के शुरआती घंटों में हिंसा की किसी भी घटना की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version