19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 मई से विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए 64 फ्लाइट्स भरेंगे उड़ान, जानिए कहां-कहां से आएंगे लोग…

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की रोकथाम के लिए देश में बीते 25 मार्च से लगातार जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सरकार ने विदेशों में रह रहे भारतीयों (Indians) को लाने के लिए आगामी सात मई (7 may) से 64 फ्लाइटों को रवाना करने का फैसला किया है.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की रोकथाम के लिए देश में बीते 25 मार्च से लगातार जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सरकार ने विदेशों में रह रहे भारतीयों (Indians) को लाने के लिए आगामी सात मई (7 may) से 64 फ्लाइटों को रवाना करने का फैसला किया है. मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) को बताया कि मई के पहले सप्ताह यानी 7 से 13 मई के बीच दुनिया के विभिन्न देशों में रह रहे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए 64 फ्लाइटों को रवाना किया जाएगा.

Also Read: कोरोना वायरस का खौफ: एयर इंडिया का दूसरा विमान वुहान से 323 भारतीयों को लेकर पहुंचा दिल्ली

नागरिक उड्डयन मंत्री पूरी ने बताया कि सरकार की ओर से विभिन्न देशों में रह रहे भारतीयों को लाने के लिए जिन-जिन देशों के लिए 64 विमानों को रवाना किया जाएगा, उसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए 10, कतर (Qatar) के लिए 2, सऊदी अरबिया (Saudi Arabia) के लिए 5, ब्रिटेन (UK) के लिए 7, सिंगापुर (Singapore) के लिए 5, अमेरिका (US) के लिए 7, फिलीपींस (Philippines) के लिए 5, बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए 7, बहरीन (Bahrain) के लिए 2, मलेशिया (Malaysia) के लिए 7, कुवैत (Kuwait) के लिए 5 और ओमान (Oman) के लिए 2 विमान शामिल हैं.

इसके साथ ही, नागरिक उड्डयन मंत्री ने यह भी बताया कि दूसरे देशों से भारतीयों को स्वदेश वापसी के लिए भेजे जा रहे विमानों का किराया भी निर्धारित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लंदन से मुंबई आने वालों के लिए फिक्स 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा. इसकी प्रकार लंदन से अहमदाबाद, बेंगलुरु और दिल्ली आने वालों को भी किराये के रूप में 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, शिकागो से दिल्ली और हैदराबाद आने वालों को किराये के रूप में 1 लाख रुपये देने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें