नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की रोकथाम के लिए देश में बीते 25 मार्च से लगातार जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सरकार ने विदेशों में रह रहे भारतीयों (Indians) को लाने के लिए आगामी सात मई (7 may) से 64 फ्लाइटों को रवाना करने का फैसला किया है. मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) को बताया कि मई के पहले सप्ताह यानी 7 से 13 मई के बीच दुनिया के विभिन्न देशों में रह रहे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए 64 फ्लाइटों को रवाना किया जाएगा.
64 flights will be operated in the 1st week of operation to bring stranded Indians from different countries from May 7 to May 13: Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/042wthOtBt
— ANI (@ANI) May 5, 2020
नागरिक उड्डयन मंत्री पूरी ने बताया कि सरकार की ओर से विभिन्न देशों में रह रहे भारतीयों को लाने के लिए जिन-जिन देशों के लिए 64 विमानों को रवाना किया जाएगा, उसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए 10, कतर (Qatar) के लिए 2, सऊदी अरबिया (Saudi Arabia) के लिए 5, ब्रिटेन (UK) के लिए 7, सिंगापुर (Singapore) के लिए 5, अमेरिका (US) के लिए 7, फिलीपींस (Philippines) के लिए 5, बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए 7, बहरीन (Bahrain) के लिए 2, मलेशिया (Malaysia) के लिए 7, कुवैत (Kuwait) के लिए 5 और ओमान (Oman) के लिए 2 विमान शामिल हैं.
इसके साथ ही, नागरिक उड्डयन मंत्री ने यह भी बताया कि दूसरे देशों से भारतीयों को स्वदेश वापसी के लिए भेजे जा रहे विमानों का किराया भी निर्धारित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लंदन से मुंबई आने वालों के लिए फिक्स 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा. इसकी प्रकार लंदन से अहमदाबाद, बेंगलुरु और दिल्ली आने वालों को भी किराये के रूप में 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, शिकागो से दिल्ली और हैदराबाद आने वालों को किराये के रूप में 1 लाख रुपये देने होंगे.