जासूसी मामला: कांग्रेस ने पूछा महिला को निजी सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं दिया गया
नयी दिल्ली : गुजरात जासूसी मामले में भाजपा पर ताजा प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज पूछा कि महिला को उसके पिता के अनुरोध पर सुरक्षा दी जा रही थी, तो उसे कोई निजी सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं मुहैया कराया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री तिवारी ने ट्विटर पर लिखा, भाजपा दावा करती […]
नयी दिल्ली : गुजरात जासूसी मामले में भाजपा पर ताजा प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज पूछा कि महिला को उसके पिता के अनुरोध पर सुरक्षा दी जा रही थी, तो उसे कोई निजी सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं मुहैया कराया गया.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री तिवारी ने ट्विटर पर लिखा, भाजपा दावा करती है कि पिता के अनुरोध पर महिला की सुरक्षा की जा रही थी. क्या खतरे का आकलन किया गया था? उसे कोई निजी सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं मुहैया कराया गया? इससे पहले दो खोजी वेबपोर्टल कोबरापोस्ट और गुलैल ने 15 नवंबर को दावा किया था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी और राज्य के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने किसी साहेब के कहने पर वर्ष 2009 में एक युवती की अवैध जासूसी के आदेश दिए थे.