भाजपा को मोदी तो क्या भगवान भी नहीं बचा सकता:केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि भाजपा को मोदी तो क्या भगवान भी नहीं बचा सकते. भ्रष्टाचार समाप्ति को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनाने वाले केजरीवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2013 2:33 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि भाजपा को मोदी तो क्या भगवान भी नहीं बचा सकते.

भ्रष्टाचार समाप्ति को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनाने वाले केजरीवाल ने यहां वीमेन्स प्रेस कोर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘ भाजपा को मोदी तो क्या अब भगवान भी नहीं बचा सकता.’’ उनसे प्रश्न किया गया था कि क्या मोदी की अगुवाई में वह भाजपा को किसी प्रकार की चुनौती मान रहे हैं. उधर चुनावों में कांग्रेस की कमान संभाले उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में प्रश्नों के उत्तर में केजरीवाल ने कहा कि जनता कांग्रेस से तंग आ चुकी है और दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ कम से कम 47 सीटें जीतेगी.

आरोप प्रत्यारोप की राजनीति से खुद को बचाते हुए ‘आप’ नेता ने कहा कि इस प्रकार की राजनीति से देश का भला होने वाला नहीं है और सही मायने में यह राजनीति भी नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीति तो वो थी जो लालबहादुर शास्त्री ने की,सरदार पटेल ने की. उन्होंने देश में फैले भ्रष्टाचार के लिए भाजपा और कांग्रेस को बराबर का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आज जो राजनीति हो रही है,वह राजनीति नहीं बल्कि दलाली है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘ हमने शुरुआत में ही कहा था कि हम भाजपा और कांग्रेस को राजनीति सिखाएंगे और आज वही हो रहा है. ‘आप’ जो भी नीतिगत ऐलान करती है,भाजपा और कांग्रेस दस दिन बाद उसी का अनुसरण करती हैं.’’

Next Article

Exit mobile version