दो किशोरियों पर तेजाब से हमला करने वाला 23 वर्षीय युवक गिरफ्तार
नयी दिल्ली: दो किशोरियों पर कथित तौर पर तेजाब से हमला करने वाले 23 वर्षीय युवक को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमलावर, मनोज को आज दोपहर बवाना बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया.’’ पुलिस के अनुसार, मनोज ने 18 वर्षीय लड़की और उसकी 16 […]
नयी दिल्ली: दो किशोरियों पर कथित तौर पर तेजाब से हमला करने वाले 23 वर्षीय युवक को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमलावर, मनोज को आज दोपहर बवाना बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया.’’ पुलिस के अनुसार, मनोज ने 18 वर्षीय लड़की और उसकी 16 वर्षीय सहेली पर उस समय तेजाब फेंक दिया था जब 18 वर्षीया ने उसके विवाह प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. मनोज ने इन दोनों पर कल शाम उस समय हमला किया, जब ये दोनों बाजार जा रही थीं.पुलिस ने कहा कि मनोज पहले से ही शादीशुदा है.
18 वर्षीय लड़की लगभग 50 प्रतिशत जल गई है जबकि उसकी सहेली 20 प्रतिशत जल चुकी है. दोनों को बाबा भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेजाब हमले के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा