नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र 5 से 20 दिसंबर तक होगा. औपचारिक घोषणा में यह जानकारी देते हुए आज बताया गया कि राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की बैठक 5 दिसंबर को बुलाई है.
‘‘संसद के काम-काज को देखते हुए शीतकालीन सत्र के 20 दिसंबर तक चलने की संभावना है.’’ राज्यसभा की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 12 बैठकें होंगी. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस बार के शीतकालीन सत्र की अवधि में कुछ कमी की गई है.