आतंकवाद प्रभावितों को पेंशन नहीं मिलना खेदजनक : भाजपा

जालंधर: पंजाब में आतंकवाद प्रभावितों को कथित रुप से पिछले कई महीनों से पेंशन नहीं दिये जाने को खेदजनक बताते हुए राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सरकार यह बताये कि पूर्व मंत्रियों और विधायकों को अगर समय पर पेंशन दे दिया जाता है तो इनका क्या कसूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2013 4:48 PM

जालंधर: पंजाब में आतंकवाद प्रभावितों को कथित रुप से पिछले कई महीनों से पेंशन नहीं दिये जाने को खेदजनक बताते हुए राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सरकार यह बताये कि पूर्व मंत्रियों और विधायकों को अगर समय पर पेंशन दे दिया जाता है तो इनका क्या कसूर है उन्हें इसके लिए तरसना पडता है.

राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांता चावला ने आज यहां बयान जारी कर कहा, ‘‘सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आतंकवाद प्रभावित लोगों के परिजनों को पिछले कई महीनों से पेंशन क्यों नहीं दिया जा रहा है जबकि पूर्व मंत्रियों एवं विधायकों को तत्काल पेंशन मिल जाता है.’’भाजपा उपाध्यक्ष ने सरकार से पूछा है, ‘‘प्रदेश के मौजूदा मंत्रियों और विधायकों को अगर समय पर वेतन मिल जाता है तो क्या आतंकवाद के पीडित इन परिवारों को मिलने वाले पांच हजार रुपये की राशि के लिए प्रदेश का खजाना खाली है ?’’

लक्ष्मीकांत ने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने इनके परिजनों को मार दिया और अब सरकार केवल पांच हजार रुपये देने के लिए इन लोगों को न केवल तरसा रही है बल्कि उन्हें दफ्तरों के चक्कर भी काटने पडते हैं.’’ पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द आतंकवद पीडितों के बकाया पेंशन उनके बैंक खातों में जमा करा दे.

Next Article

Exit mobile version