11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में स्थानीय चुनाव में भाजपा के 110 मुस्लिम उम्मीदवार हुए विजयी

अहमदाबाद : गुजरात में हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में कुल 110 मुस्लिम उम्मीदवार भाजपा के टिकट पर विजयी हुए हैं. इन नये विजयी मुस्लिम भाजपा उम्मीदवारों के साथ ही विभिन्न स्थानीय निकायों में भाजपा का मुस्लिम प्रतिनिधित्व अब 180 हो गया है. लेकिन आम तौर पर इस चुनाव नतीजे को भगवा […]

अहमदाबाद : गुजरात में हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में कुल 110 मुस्लिम उम्मीदवार भाजपा के टिकट पर विजयी हुए हैं. इन नये विजयी मुस्लिम भाजपा उम्मीदवारों के साथ ही विभिन्न स्थानीय निकायों में भाजपा का मुस्लिम प्रतिनिधित्व अब 180 हो गया है. लेकिन आम तौर पर इस चुनाव नतीजे को भगवा दल के लिए झटका ही माना जा रहा है.यहां उल्लेखनीय बिंदु सोफिया जाहिद दल का है जो भाजपा के टिकट पर राजकोट सिटी में पार्षद का चुनाव जीतने वाले पहले मुस्लिम उम्मीदवार हैं.
पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सूफी एम के चिश्ती ने एक बयान कहा है, ‘‘हमारी पार्टी ने इस चुनाव के लिए 335 मुस्लिम उम्मीदवारों को अधिकृत किया था. उनमें से 110 विभिन्न सीटों पर चुनाव जीते. सबसे अधिक मुस्लिम उम्मीदवार 20 कच्छ जिले और गिर सोमनाथ में 11 मुस्लिम उम्मीदवार जीते. ” छह नगर निगमों, 31 जिला पंचायतों, 230 तालुक पंचायतों और 56 नगरपालिकाओं में चुनाव हुए थे.
कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों में 31 जिला पंचायतों में तथा 230 तालुक पंचायतो में से 110 में 21 में विजयी रही. भाजपा का शहरी क्षेत्रों में पकड बनी रही और उसने सभी छह नगर निगमों और 56 में से 40 में जीत दर्ज की. चिश्ती ने कहा, ‘‘इस चुनाव से पहले हुए उपचुनावों में हमारे 125 मुस्लिम उम्मीदवारों में से 70 विजयी हुए. इस प्रकार भाजपा पार्षदों की संख्या अब 180 हो गयी .”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें