जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस ने राजस्थान पर 53 सालों तक राज किया. इतने सालों में राजस्थान चमन हो जाता, लेकिन कांग्रेस ने खुद को चमन किया, राजस्थान को नहीं.राजे ने आज रायसिंहनगर में चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात को 15 सालों में, शिवराज सिंह एवं रमन सिंह मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ को 10 सालों में चमन कर सकते हैं, तो कांग्रेस 53 सालों में राजस्थान को क्यों नहीं कर पाई.
राजे ने बढ़ती महंगाई पर कहा कि दिन दोगुनी रात चौगुनी गति से बढ़ रही महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. प्याज-टमाटर व आलू के बाद अब तो नमक के दाम भी आसमान पर हैं, कांग्रेस गरीबी हटाती नहीं बढ़ाती है. कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है महंगाई साथ लेकर आती है.