कांग्रेस ने राज्य के बजाए खुद को चमन किया : वसुंधरा

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस ने राजस्थान पर 53 सालों तक राज किया. इतने सालों में राजस्थान चमन हो जाता, लेकिन कांग्रेस ने खुद को चमन किया, राजस्थान को नहीं.राजे ने आज रायसिंहनगर में चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2013 9:19 PM

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस ने राजस्थान पर 53 सालों तक राज किया. इतने सालों में राजस्थान चमन हो जाता, लेकिन कांग्रेस ने खुद को चमन किया, राजस्थान को नहीं.राजे ने आज रायसिंहनगर में चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात को 15 सालों में, शिवराज सिंह एवं रमन सिंह मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ को 10 सालों में चमन कर सकते हैं, तो कांग्रेस 53 सालों में राजस्थान को क्यों नहीं कर पाई.

राजे ने बढ़ती महंगाई पर कहा कि दिन दोगुनी रात चौगुनी गति से बढ़ रही महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. प्याज-टमाटर व आलू के बाद अब तो नमक के दाम भी आसमान पर हैं, कांग्रेस गरीबी हटाती नहीं बढ़ाती है. कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है महंगाई साथ लेकर आती है.

उन्होने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि अपने चुनाव घोषणा पत्र में लोक लुभावनी घोषणाएं करके कांग्रेस 2008 में सत्ता में तो आ गई लेकिन वह घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं कर सकी. इसलिये कांग्रेस का यह घोषणा पत्र भी एक झूंठा दस्तावेज है.

Next Article

Exit mobile version