चेन्नई : बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुई चेन्नई मेंशनिवार सुबह से जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. आंशिक तौर पर सड़कों पर ट्रैफिक लौटगया है.ऑटो व अन्य वाहन सड़काेंपर दिख रहे हैं. हालांकि यहां जनजीवन को पूरी तरह पटरी पर आने में अगले कुछ दिन और लगेंगे. आज सुबह फिर शुरू हुई बारिश के कारण परेशानी बढने की आशंका भी जतायी जा रही है. ताम्ब्रम इलाके में बारिश हो रही है. आज आंशिक रूप से एयरपोर्ट से वायुयान सेवा शुरू कर दी गयी है. फिलहाल एयरपोर्ट सिर्फ राहत सामग्री लाने के लिए खोला गया है.शहर में बिजली आपूर्ति भी बहाल हो गयी है.
शहर में आंशिक रूप से दूरसंचार व ट्रेन सेवा बहाल कर दी गयी है. कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या अब भी बनी हुई है. इस बीच तमिलनाडु सरकार ने दावा किया है कि शहर के 80 प्रतिशत से ज्यादा इलाकों में बिजली बहाल कर दी गयी है. उधर, एयरफोर्स ने आज सवेरे शहर का हवाई सर्वे भी किया है.
एनडीआरएफ राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है और उसके डीजी स्वयं मोर्चे पर ढटे हैं. एनडीआरएफ के डीजी ओपी सिंह ने कहा है कि हमारी 50 टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हैं और हमारे लड़के शानदार काम कर रहे हैं.
अबतक 325 की मौत
चेन्नई सहित पूरे तमिलनाडु में बारिश के कारण मरने वाले की संख्या 325 तक पहुंच चुकी है. आशंका जतायी जा रही है कि यह संख्या और बढ़ सकती है. अधिकारियों का कहना है कि पानी हटने के बाद और शवों के मिलने से इनकार नहीं किया जा सकता है. उधर, बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, सेना के जवान राहत बचाव में लगे हैं. सेनाप्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने भी शनिवार को हालात की समीक्षा की.
विशेष ट्रेन सेवा
दक्षिण रेलवे ने चेन्नई से तिरुनेलवेली, हावड़ा, रामेश्वरम आदि जगहों के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का एलान किया है. ताकि फंसे मुसाफिरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके.
एटीएम व पेट्रोल पंप पर भीड़
थोड़ी राहत मिलने के बाद आज एटीएम व पेट्रोल पंप के पास लोगों की लंबी कतार दिख रही है. तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में ईंधन की समस्या हल हो जायेगी, वहीं कल रविवार होने के बावजूद बैंक खुल जायेंगे और लोग बैंकिंग सेवा प्राप्त कर सकेंगे. दूध आपूर्ति सेवा को व्यवस्थित किया जा रहा है.