दिल्ली को दहलाने की ताक में लश्कर ए तयबा के आतंकी, एक और आइएसआइ एजेंट गिरफ्तार
नयी दिल्ली : आतंकवादी संगठन लश्कर ए तयबा भारत में बड़ी आतंकवादी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है. यह खुलासा दिल्ली पुलिसद्वारा दर्ज एक एफआइआर में हुआ है. आतंकवादी आत्मघाती हमले के फिराक में हैं. आतंकवादियों के निशाने पर विशेष तौर पर देश की राजधानी दिल्ली ही है, जहां वे भीड़भाड़ वाली जगह […]
नयी दिल्ली : आतंकवादी संगठन लश्कर ए तयबा भारत में बड़ी आतंकवादी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है. यह खुलासा दिल्ली पुलिसद्वारा दर्ज एक एफआइआर में हुआ है. आतंकवादी आत्मघाती हमले के फिराक में हैं. आतंकवादियों के निशाने पर विशेष तौर पर देश की राजधानी दिल्ली ही है, जहां वे भीड़भाड़ वाली जगह या महत्वपूर्ण शख्स को निशाना बनाना चाहते हैं. खुफिया जानकारियों के अनुसार, देश में कुछ लश्कर आतंकी भी घुसे हुए हैं, जो वारदात को अंजाम देने की कोशिश में हैं. उधर, जम्मू कश्मीर से दिल्ली पुलिस ने साबिर नाम के एक आइएसआइ एजेंट काे गिरफ्तार किया है. वह सरकारी कर्मचारी है और उसका नाम पूर्व में गिरफ्तार आइएसआइ एजेंट मीर ने पुलिस पूछताछ में लिया था.
दिल्ली में आतंकी हमला किये जाने की साजिश का जिस एफआइआर में यह खुलासा हुआ है, वह एक दिसंबर को आतंकवाद निरोधी सेल ने दर्ज कराया है. इस एफआइआर के अनुसार, आतंकवादी भीड़भाड़ वाली जगह व बड़ी हस्ती को निशाना बना सकते हैं.
एफआइआर के अनुसार, लश्कर के दो आतंकी दुजाना और उकासा देश मेें सक्रिय हुए हैं. ये दोनों पहले जम्मू कश्मीर में सक्रिय थे. ये दोनों आतंकी घटना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तकनीकी व अन्य प्रकार का सहयोग उपलब्ध करवा रहे हैं. लश्कर के कमांडरों ने अपने ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जैदी, खुर्शिद व नुमान नाम के दूसरे सहयोगियों से विस्तृत चर्चा की है.
इन आतंकियों के मंसूबों को फेल करने के लिए पूरे उत्तर भारत में सतर्कता बरती जा रही है और जगह जगह छापेमारी की भी शुरुआत की जा रही है.
मालूम हो कि तीन दिन पूर्व ही इस्लामिक स्टेट ने भी भारत को धमकी दी और कहा कि उसका अगला निशाना भारत ही है. वह धार्मिक आधार पर भी लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है. उसने नरेंद्र मोदी को दुश्मन करार दिया था.