नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कांग्रेस से जुड़े श्रमिक संगठन इंटक के सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि मजदूर उनके सामने अपने घुटने टेक दें. वे चाहते हैं कि मजदूर बलपूर्वक कार्य करें और डर से वे संचालित हों. उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिए कांग्रेस ने सुरक्षा चक्र तैयार किया था, जिसे मोदी जी तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल फेसबुक, टि्वटर व सेल्फी के दिन हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि मैं नहीं जानता मोदी जीकि आपको कौन सलाह देता है, लेकिन आप कुछ समय उन लोगों के साथ बितायें, जो वास्तव में मजदूरोंसे मिलते, बतियाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब जहां भी गरीबों को मदद की जरूरत पड़ी, वहां डॉ मनमोहन सिंह व सोनिया गांधी खड़े हुए.
उन्होंने कहा कि मजदूर तब बेहतरीन काम करते हैं, जब आप उनका सम्मान करते हैं. वे उस समय बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं जब आप उनके साथ समानता का व्यवहार करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मेरा मेक इन इंडिया का आइडिया नरेंद्र मोदी से भिन्न है. वे बल से उनसे काम करना चाहते हैं. हम नहीं चाहते कि मजदूरों के बच्चों के भविष्य की शर्त पर देश की नींव पड़े. उन्होंने श्रमिकों से कहा कि हम आपको लोकसभा, राज्यसभा, मंत्रिमंडल, पंचायत व नगरपालिका में देखना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि हमने ग्रोथ और डेवलपमेंट शब्द बहुत सुने, पर यह किसके लिए. इसका फायदा किसको मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले अच्छे दिन, फिर स्वच्छ भारत, फिर मेक इन इंडिया और अब एक्सेसेबल इंडिया का नारा दिया जा रहा है.