दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती एक गाड़ी का अनोखा नंबर प्लेट
नयी दिल्ली :देश की राजधानीदिल्ली में एक ओर जहां निजी वाहनों के लिए सम और विषम नंबरों की योजना को लागू करने को लेकर बहस जारी है. वहीं, यहां की सड़कों पर दौड़ते एक लक्जरी वाहन के नंबर प्लेट को देखकर आप हैरत में आ जाएंगे. राजधानीस्थित महात्मा गांधी मार्ग पर दौड़ते एक वाहन के […]
नयी दिल्ली :देश की राजधानीदिल्ली में एक ओर जहां निजी वाहनों के लिए सम और विषम नंबरों की योजना को लागू करने को लेकर बहस जारी है. वहीं, यहां की सड़कों पर दौड़ते एक लक्जरी वाहन के नंबर प्लेट को देखकर आप हैरत में आ जाएंगे. राजधानीस्थित महात्मा गांधी मार्ग पर दौड़ते एक वाहन के नंबर प्लेट पर डॉन 7 लिखापायागया. सड़क पर दौड़ते इस वाहन के नंबर प्लेट पर जब लोगों की नजरें गयी तोलोग थोड़े आश्चर्य में पड़ गये.
दरअसल, नयी गाड़ियों के सड़क पर उतरने के साथ ही तत्काल एक नंबर उपलब्ध कराया जाता है. यह नंबर तब तक वैलिड रहता है जबतक स्थायी नंबर जारी नहीं कर दिया जाता है. अगर वाकई में डॉन 7 तत्काल नंबर जारी किया गया है तो इसमें बदलाव की जरूरत से इनकार नहीं किया जा सकता है.इसकीजगहकुछअन्यविकल्पों परविचारकियाजा सकता है.
डॉन शब्द का गलत संदर्भ लोग लगाते हैं. अगर दिल्ली का परिवहन विभाग इस तरह के सीरीज के नंबर जारी करता है, तो नि:संदेह इस पर विचार की तो जरूरत है ही. डॉन यानी डब्ल्यूओएन सीरीज छोड़ परिवहन विभाग कोई अन्य सीरीज का नंबर भी जारी कर सकता है.