मोदी नंबर वन झूठे, दूसरे नंबर पर शिवराज!

राजगढ़ (मप्र) : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं म.प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को असत्य बोलने वाला बताते हुए कहा है कि झूठ बोलने के मामले में मोदी को गोल्ड मेडल तथा चौहान को सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2013 1:54 PM

राजगढ़ (मप्र) : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं म.प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को असत्य बोलने वाला बताते हुए कहा है कि झूठ बोलने के मामले में मोदी को गोल्ड मेडल तथा चौहान को सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए.

नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुरावर में कल कांगे्रस प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि मोदी एवं चौहान दोनों ही चुनाव के दौरान अपने भाषणों में झूठ का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं और इसके लिए दोनों ही मेडल पाने के हकदार हैं.

उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार की सहमति से करोड़ों के घोटाले हुए हैं और प्रदेश के अनेक मंत्री इनमें लिप्त हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने इन मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने गांवों में नामांतरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इसका अधिकार पंचायतों को दिया था लेकिन भाजपा ने इसे वापस नायब तहसीलदारों के सुपुर्द कर दिया.

उन्होंने कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को पांच हॉर्सपावर तक बिजली मुफ्त मिलेगी, गरीबी रेखा वाले लोगों को एक बत्ती कनेक्शन एवं किसानों को 51 हजार रुपए तक का ऋण मुक्त किया जायेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के अटल ज्योति अभियान को फ्लॉप बताया.

Next Article

Exit mobile version