नयी दिल्ली : जदयू नेशनिवारको गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों को और अपनी पार्टी के प्रदर्शन को भाजपा की लोकप्रियता में गिरावट का संकेत करार दिया. जदयू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उनकी पार्टी के प्रदर्शन से संकेत मिलता है कि लोग कम समय में ही भाजपा से परेशान हो गये और जदयू को एक बड़े विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.
शरद यादव ने एक बयान में कहा कि लोग शांति और सांप्रदायिक सौहार्द्र चाहते हैं. लेकिन दूसरी ओर भाजपा और उसकी जैसी विचारधारा वाले संगठन नफरत फैलाने वाली भाषा बोलने से बाज नहीं आ सकते. इससे विकास बाधित होगा और निवेशक दूर जाएंगे.