सत्ता में आने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा:हर्षवर्धन
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डा. हर्षवर्धन ने आज कहा कि चुनाव के बाद अगर उनकी सरकार बनी तो वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. हर्षवर्धन ने यहां संवाददाताओं से […]
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डा. हर्षवर्धन ने आज कहा कि चुनाव के बाद अगर उनकी सरकार बनी तो वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे.
हर्षवर्धन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘शीला दीक्षित भाग्यशाली है कि उन्हें जनता ने बार बार मौका दिया लेकिन उनके कामकाज को देखें तो वह हर मोर्चे पर विफल रही हैं. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना जरुरत है और इस दिशा में भी वह विफल रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में कई प्रधिकार एवं एजेंसियां हैं और इनमें समन्वय का अभाव है. जब केंद्र में अटलजी के नेतृत्व वाली सरकार थी तब राज्य के विषय पर एक विधेयक पेश किया गया था और प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व वाली समिति को विचार करने को कहा गया था. इसके बाद आम चुनाव हुआ और कांग्रेस की सरकार बनी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर दिल्ली में हमारी पार्टी की सरकार बनी तो नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे.’’उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षो में मुख्यमंत्री के रुप में शीला दीक्षित ने या तो पूर्ण राज्य के लिए कोई प्रयास नहीं किया अथवा केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने उनकी नहीं सुनी.