नयी दिल्ली:आसाराम के बेटे नारायण साईं की पोल उन्हीं की पत्नी ने खोला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी ने माना है कि नारायण साईं का एक बेटा है और ये बेटा उनसे नहीं,बल्कि सहयोगी महिला से है. उनकी पत्नी के इस खुलासे से नारायण साईं की गुनाहों पर मुहर लग गई है.
सूरत के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि आसाराम की बहू और नारायण साईं की पत्नी ने जानकारी दी है कि नारायण साईं का एक बेटा है. यह बेटा उनकी सहयोगी महिला जमुना से पैदा हुआ है.जानकी ने बताया कि नारायण साईं का कई अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध था. इसी संबंध के चलते उसने (जानकी ने) नारायण साईं से दूरी बना ली.