आइपीएल के चक्‍कर में की भाई की हत्या

मुम्बई : मुम्बई के एक हीरा दलाल के 13 वर्षीय पुत्र का कथित रुप से फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि किशोर आदित्य रांका का अपहरण उसके अपने चचेरे भाई हिमांशु रांका (28) ने अपने सहयोगी बृजेश संघवी के साथ मिलकर आईपीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

मुम्बई : मुम्बई के एक हीरा दलाल के 13 वर्षीय पुत्र का कथित रुप से फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि किशोर आदित्य रांका का अपहरण उसके अपने चचेरे भाई हिमांशु रांका (28) ने अपने सहयोगी बृजेश संघवी के साथ मिलकर आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए किया था. बृजेश आदित्य के बड़े भाई का मित्र था. दोनों को इस अपराध के सिलसिले में कल गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार आदित्य के पिता जितेंद्र को गत सोमवार को एक सार्वजनिक बूथ से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम राकेश बताते हुए आदित्य के पुत्र को छोड़ने के बदले 30 लाख रुपये की मांग की.

जितेंद्र ने तब अपनी पत्नी को फोन किया और आदित्य के बारे में पूछा. उसने बताया कि किसी ने उसे बुलाया था और कहा कि वह आदित्य को चाबियां लेने के लिए भेजे, जो उसके पिता ने दी हैं. आदित्य के पिता जितेंद्र तब हिमांशु के साथ मध्य मुम्बई वीपी रोड पुलिस थाने गए और मामला दर्ज कराया. उन्हें नहीं पता था कि अपहरण में उसी का हाथ है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने हिमांशु से संदेह के आधार पर पूछताछ शुरु की. सख्ती करने पर उसने बताया कि अपहरण का षड्यंत्र उसने ही रचा था. पुलिस ने बाद में बृजेश को गिरफ्तार कर लिया जिसने वास्तव में लड़के का अपहरण किया था. अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों लड़के को पास के रायगढ़ जिला लेकर गए और उसकी हत्या करने के बाद उसका शव जला दिया.’’ दोनों को बाद में अदालत में पेश किया गया.

Next Article

Exit mobile version