राजस्थान : प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 18 की मौत

जयपुर : राजस्थान के प्रतापगढ जिले के धोलापानी थाना इलाके में शनिवार को तेज रफ्तार से जा रही एक पिकअप वैन सडक के किनारे खडे ट्रक से टकरा गई जिससे ग्यारह महिलाओं समेत अठारह लोगों की मौत हो गई और सोलह अन्य घायल हो गये. धोलापानी थाने में पदस्थापित पुलिस अधिकारी रतनलाल के अनुसार पिकअप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:42 AM

जयपुर : राजस्थान के प्रतापगढ जिले के धोलापानी थाना इलाके में शनिवार को तेज रफ्तार से जा रही एक पिकअप वैन सडक के किनारे खडे ट्रक से टकरा गई जिससे ग्यारह महिलाओं समेत अठारह लोगों की मौत हो गई और सोलह अन्य घायल हो गये. धोलापानी थाने में पदस्थापित पुलिस अधिकारी रतनलाल के अनुसार पिकअप के ट्रक से टकरा जाने से बारह लोगों ने मौके पर ही और छह ने अस्पताल ले जाते समय या अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोडा. घायलों में से पंद्रह को उदयपुर और एक को प्रतापगढ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस के अनुसार, पिकअप वैन में सवार लोग छोटी सादडी जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. सभी मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रतापगढ में हुई सडक दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राजे ने इस हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को 50-50 हजार, गंभीर घायलों को प्रति व्यक्ति 25 हजार तथा साधारण घायलों को प्रति व्यक्ति 2500 रुपये भी स्वीकृत किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version