बाबरी मसजिद बरसी: VHP का शौर्य दिवस, AIMIM ने हैदराबाद बंद बुलाया

हैदराबाद : बाबरी मसजिद विध्वंस के बरसी पर एमआईएम पार्टी ने हैदराबाद बंद का आह्वान किया है. एमआईएम पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बंद बुलाने की घोषणा की है. हैदराबाद में माहौल को देखते हुए पूरे राज्य में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गये हैं. शहर में उन्माद फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी निगरानी रख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 11:24 AM

हैदराबाद : बाबरी मसजिद विध्वंस के बरसी पर एमआईएम पार्टी ने हैदराबाद बंद का आह्वान किया है. एमआईएम पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बंद बुलाने की घोषणा की है. हैदराबाद में माहौल को देखते हुए पूरे राज्य में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गये हैं. शहर में उन्माद फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है. गौरतलब है कि आज के ही दिन 1992 में कार सेवकों ने अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ध्वस्त कर दिया था

उधर विश्व हिन्दू परिषद ने 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है.पुलिस ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराये जाने की 23वीं बरसी पर रविवार (छह दिसंबर) को कुछ संगठनों की ओर से अपने-अपने ढंग से मनाए जाने की घोषणा के बाद से सुरक्षा व्यव्स्था को चाक-चौबंद कर दी है.पुलिस अधीक्षक (नगर) आर एस गौतम ने बताया कि अयोध्या के विवादित ढांचा ध्वस्त होने की 23 वीं बरसी छह दिसंबर को हिन्दू और मुस्लिम संगठनों द्वारा अपने-अपने ढंग से मनाए जाने की घोषणा को देखते हुए अयोध्या में कड़ी सुरक्षा की गयी है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब यूपी चुनाव आने वाला है. इसलिए बीजेपी जान बूझकर इस मुद्दे को फिर से जिंदा कर रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोग इस मसले का राजनीतिकरण करते रहते हैं, हमेशा इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version