नयी दिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर पर एक शादी समारोह में सिख युवक ने हमला किया. टाइटलर 1984 के सिख दंगा मामले के आरोपी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात दिल्ली के मेहरूली इलाके में सिख युवक ने शादी समारोह में टाइटलर पर हमला किया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. बाद में स्पेशल कोर्ट ने आरोपी सहज उमंग सिंह को जमामत दे दी.
गौरतलब है कि दो दिन पहले दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने 1984 सिख दंगा मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआइ को फिर से जांच का आदेश दिया है. कोर्ट ने जगदीश टाइटलर पर सीबीआइ की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया.
A Sikh youth confronted and verbally abused Jagdish Tytler in a wedding last night in Delhi’s Mehrauli area, youth detained.
A Sikh youth confronted and verbally abused Jagdish Tytler in a wedding last night in Delhi's Mehrauli area, youth detained.
— ANI (@ANI) December 6, 2015