चेन्नई में दिन के समय व्यवसायिक उडानें बहाल

चेन्नई : चेन्नई हवाईअड्डे से आज सुबह पोर्ट ब्लेयर के लिए एयर इंडिया की पहली उड़ान रवाना होने के साथ चेन्नई से दिन के समय व्यवसायिक उड़ानों का परिचालन शुरू हो गया. दिल्ली से एयर इंडिया की एक उड़ान के दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर यहां उतरने की उम्मीद है. बारिश को देखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 4:29 PM

चेन्नई : चेन्नई हवाईअड्डे से आज सुबह पोर्ट ब्लेयर के लिए एयर इंडिया की पहली उड़ान रवाना होने के साथ चेन्नई से दिन के समय व्यवसायिक उड़ानों का परिचालन शुरू हो गया. दिल्ली से एयर इंडिया की एक उड़ान के दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर यहां उतरने की उम्मीद है. बारिश को देखते हुए विमान सेवाएं रोक दी गयी थीं और इसके बाद से यह पहली सेवा है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एएआई ने बारिश के कारण चेन्नई हवाईअड्डा के इस्तेमाल लायक ना रहने के बाद हवाईअड्डा बंद करने का फैसला किया था. हैदराबाद और दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उडानों का परिचालन भी आज निर्धारित है. एएआई ने जब हवाईअड्डा बंद करने का फैसला किया था तब हवाईअड्डे पर विभिन्न एयरलाइनों की 34 विमानें फंसी हुई थीं.

एएआई ने अपने कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण करने के बाद कल रनवे को फेरी फ्लाइट और राहत उडानों के परिचालन के लिए दुरुस्त घोषित कर दिया. चेन्नई हवाईअड्डे पर खडी चार फेरी फ्लाइट कल दिल्ली, मुंबई और पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हो गयीं जबकि एक मालवाहक विमान सिंगकार्गो बी747 बेंगलूर के रास्ते सिंगापुर के लिए रवाना हो गया. चेन्नई हवाईअड्डे पर औसतन 320 विमानें उतरतीं और रवाना होती हैं. घरेलू एयरलाइनों के अलावा यहां से कम से कम 20 अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं परिचालन करती हैं.

पोर्ट ब्लेयर के लिए एयर इंडिया के विमान ने सुबह दस बजकर 49 मिनट पर उड़ान भरी. विमान में 130 से अधिक यात्री सवार थे. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि विमान वहां से चेन्नई वापस लौटेगा और हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगा. इसके अलावा दिल्ली से एक उड़ान आ रही है और वापस जाएगी. अधिकारी ने कहा कि उडान दोपहर करीब एक बजकर 45 मिनट पर चेन्नई पहुंचेगी और दो बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी.

Next Article

Exit mobile version