पीएम नरेंद्र मोदी बनवाएंगे राम मंदिर : तोगड़िया

भोपाल : राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गयी है. बयानों के तीर चलने लगे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान से शुरू हुई सियासत अब आजम खान के रास्ते होते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया तक पहुंच गयी है. मध्य प्रदेश की राजधानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:05 PM

भोपाल : राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गयी है. बयानों के तीर चलने लगे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान से शुरू हुई सियासत अब आजम खान के रास्ते होते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया तक पहुंच गयी है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे तोगड़िया ने कहा है कि जिस जगह बाबर के बनाए ढांचे को ढहाया गया था उसी स्थान पर राम मंदिर का निर्माण होगा.

तोगड़िया ने यह उम्मीद भी जतायी कि पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर का निर्माण जरूर कराएंगे. तोगड़िया के भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से पारित प्रस्ताव और चुनाव में किए गए वादे के मुताबिक भव्य राम मंदिर बनाकर मोदी हिंदुओं के सपने को साकार करेंगे. तोगड़िया ने यह भी जोड़ा कि बीजेपी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर संसद में कानून पारित कर राम मंदिर बनाने का बचन दिया था. तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर बनेगा और ठीक वैसे ही जैसे सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर बनवाया था.

Next Article

Exit mobile version