मोदी की रैली को लेकर अलर्ट जारी,आतंकी कर सकते हैं हमला

नयी दिल्‍ली : गुजरात के मुख्‍यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की आगामी रैली को लेकर खुफिया विभाग(आइबी) ने एक अलर्ट जारी किया है. इसमें आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि मोदी की रैली में आतंकी संगठन सिमी हमले की योजना बना रही है. इसके मद्देनजर दिल्‍ली,राजस्‍थान,उत्तरप्रदेश और मध्‍यप्रदेश राज्‍य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 8:53 AM

नयी दिल्‍ली : गुजरात के मुख्‍यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की आगामी रैली को लेकर खुफिया विभाग(आइबी) ने एक अलर्ट जारी किया है. इसमें आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि मोदी की रैली में आतंकी संगठन सिमी हमले की योजना बना रही है. इसके मद्देनजर दिल्‍ली,राजस्‍थान,उत्तरप्रदेश और मध्‍यप्रदेश राज्‍य को अलर्ट कर दिया गया है.

इस अलर्ट में जेल से फरार सीमी के छ: आतंकियों का जिक्र किया गया है. गौरतलब हो कि नरेंद्र मोदी आज मध्‍यप्रदेश में चार रैली करने वालें हैं. मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा का खासा प्रबंध किया है. भाजपा के स्‍थानीय नेताओं का दावा है कि रैली में लाखों की भीड़ जमा हो सकती है.

नरेंद्र मोदी आज जहां-जहां रैली करेंगे उस स्‍थान को सजाने का काम सुबह से शुरू कर दिया गया है. आतंकियों के निशाने में मोदी के होने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा व्‍यव्‍स्‍था को मजबूत किया गया है.इधर कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी आज मध्‍यप्रदेश में रैली को संबोधित करने वाले हैं. कल राहुल और मोदी राजस्‍थान में एक दूसरे के आमने-सामने थे तो आज मध्‍यप्रदेश में एक दूसरे पर हमला करते दिखायी देंगे.

Next Article

Exit mobile version