केजरीवाल के घर में ”आप” की बैठक जारी
दिल्ली : दिल्ली में होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज आम आदमी पार्टी की बैठक की जा रही है. बैठक लगभग एक घंटे से जारी है. इसमें दिल्ली चुनाव से संबंधित मामलों पर विचार किये जाने की आशंका है साथ ही पूर्व सहयोगी रहे अन्ना हजारे के साथ जारी विवाद मामले पर भी चर्चा […]
दिल्ली : दिल्ली में होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज आम आदमी पार्टी की बैठक की जा रही है. बैठक लगभग एक घंटे से जारी है. इसमें दिल्ली चुनाव से संबंधित मामलों पर विचार किये जाने की आशंका है साथ ही पूर्व सहयोगी रहे अन्ना हजारे के साथ जारी विवाद मामले पर भी चर्चा किया जा सकता है.
बैठक में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावे पार्टी प्रवक्ता कुमार विश्वास, संजय सिंह और योगेन्द्र मौजूद हैं. बैठक केजरीवाल के आवास में किया जा रहा है. बैठक में और किन-किन मुद्दों पर चर्चा किया जा रहा है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.