माओवादियों ने दो को गोली मारी, मलकानगिरी में बंद

मलकानगिरि (ओडिशा) : ओडिशा के मलकानगिरि जिले में माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में दो व्यक्तियों को गोली मार दी. उग्रवादियों ने राज्य से सुरक्षा बलों की वापसी और नक्सलविरोधी अभियानों को रोकने की मांग को लेकर आज बंद भी आयोजित किया है. मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 1:37 PM

मलकानगिरि (ओडिशा) : ओडिशा के मलकानगिरि जिले में माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में दो व्यक्तियों को गोली मार दी. उग्रवादियों ने राज्य से सुरक्षा बलों की वापसी और नक्सलविरोधी अभियानों को रोकने की मांग को लेकर आज बंद भी आयोजित किया है.

मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि बीती रात दूर दराज के चित्रकोंडा इलाके के बहिलिगुमा गांव में कुछ सशस्त्र उग्रवादियों ने सतीराव हंताला (45 साल) और लक्ष्मी खारा (37 साल) को उनके घरों से आवाज दे कर बाहर निकाला और गोली मार दी. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम दे कर नक्सली समीपवर्ती जंगल में चले गए.

पुलिस के अनुसार, समझा जाता है कि हंताला पहले माओवादियों के लिए काम करता था लेकिन शायद बाद में उनसे अलग हो गया था. प्रतीत होता है कि माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में हंताला और खारा को गोली मारी. पुलिस ने बताया कि घटना के तत्काल बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और हमलावरों की तलाश शुरु कर दी गई है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संयोग से यह घटना ऐसे समय पर हुई जब आंध्रप्रदेश के सीमाई इलाके के माओवादियों ने बीएसएफ सहित सुरक्षा बलों की इलाके से वापसी और नक्सलविरोधी अभियानों पर रोक की मांग को लेकर एक दिन का बंद आयोजित किया है. उन्होंने बताया कि बंद का बहुत ही मामूली असर पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version