भाजपा ने की राष्ट्रीय दल के रुप में कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग

नयी दिल्ली: भाजपा ने अपने नेताओं की तुलना ‘‘चोरों और लुटेरों’’ से किए जाने की राहुल गांधी की कथित टिप्पणी के खिलाफ आज चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए एक राष्ट्रीय दल के रुप में कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग की.केंद्र में सत्तारुढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल में एक दूसरे के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 3:14 PM

नयी दिल्ली: भाजपा ने अपने नेताओं की तुलना ‘‘चोरों और लुटेरों’’ से किए जाने की राहुल गांधी की कथित टिप्पणी के खिलाफ आज चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए एक राष्ट्रीय दल के रुप में कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग की.केंद्र में सत्तारुढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायतें दर्ज कराने के इन दिनों चल रहे सिलसिले के बीच भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल की उक्त टिप्पणी की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ऐसी टिप्पणियां करके चुनावा आचार संहिता का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं.

भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी की अगुवाई में चुनाव आयोग से मिलने गए पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत की कि राहुल ने 16 नवंबर को छत्तीसगढ़ की एक रैली में भाजपा नेताओं की तुलना ‘‘चोरों और लुटेरों’’ से करने के अलावा 17 नवंबर को दिल्ली रैली में मुख्य विपक्षी दल पर यह बेबुनियाद आरोप लगाया कि वह कर्नाटक और महाराष्ट्र में सामाजिक तनाव पैदा कर रहा है.

शिकायत में कहा गया कि राहुल के ऐसे बयानों से अपने को अलग करने की बजाय कांग्रेस सक्रिय रुप से उनका बचाव कर रही है जो उसके द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

इसमें कहा गया, ‘‘वह (राहुल) भाजपा पर असत्य, अपमानजनक और आधारहीन आरोप लगा रहे हैं ..जिससे जनता के मन में भाजपा के खिलाफ नफरत पैदा हो सकती है.’’

Next Article

Exit mobile version