देश को पता होना चाहिए कि पाकिस्तान के साथ क्यों और क्या वार्ता हुई : शिवसेना

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच कल बैंकॉक में एनएसए स्तर की बातचीत हुई. इस बातचीत पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि हमारी पार्टी पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध रखने में यकीन नहीं रखती है. लेकिन अगर किसी तीसरे मुल्क में जाकर बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 10:52 AM

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच कल बैंकॉक में एनएसए स्तर की बातचीत हुई. इस बातचीत पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि हमारी पार्टी पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध रखने में यकीन नहीं रखती है. लेकिन अगर किसी तीसरे मुल्क में जाकर बातचीत होती है और हमें अमेरिका से पता चलता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और रिश्ते कैसे हैं, तो यह ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ उसके द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर बातचीत हो रही है, तो देश को पता होना चाहिए और उसे विश्वास में लिया जाना चाहिए. वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि यह वार्ता राष्ट्रीय हित के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि सितंबर में जो वार्ता नहीं हो सकी थी, वह दिसंबर में किसी और देश में आयोजित की गयी. यह पूरा देश जानना चाहता है.

गौरतलब है कि कल अचानक भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने आतंकवाद और जम्मू कश्मीर सहित व्यापक मुद्दों पर बैंकाक में वार्ता की तथा रचनात्मक संपर्क को आगे बढ़ाने पर राजी हुए.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नसीर जंजुआ ने शांति और सुरक्षा तथा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शांति सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version