देश को पता होना चाहिए कि पाकिस्तान के साथ क्यों और क्या वार्ता हुई : शिवसेना
नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच कल बैंकॉक में एनएसए स्तर की बातचीत हुई. इस बातचीत पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि हमारी पार्टी पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध रखने में यकीन नहीं रखती है. लेकिन अगर किसी तीसरे मुल्क में जाकर बातचीत […]
नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच कल बैंकॉक में एनएसए स्तर की बातचीत हुई. इस बातचीत पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि हमारी पार्टी पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध रखने में यकीन नहीं रखती है. लेकिन अगर किसी तीसरे मुल्क में जाकर बातचीत होती है और हमें अमेरिका से पता चलता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और रिश्ते कैसे हैं, तो यह ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ उसके द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर बातचीत हो रही है, तो देश को पता होना चाहिए और उसे विश्वास में लिया जाना चाहिए. वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि यह वार्ता राष्ट्रीय हित के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि सितंबर में जो वार्ता नहीं हो सकी थी, वह दिसंबर में किसी और देश में आयोजित की गयी. यह पूरा देश जानना चाहता है.