नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता थावरचंद गहलोत नेरविवारको कहा कि संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर मानते थे कि राम मंदिर अयोध्या में है.भाजपानेता थावरचंद गहलोतनेकहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर आगे कोई भी कार्रवाई इस मुद्दे परसुप्रीमकोर्ट का फैसला आने के बाद ही की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, बाबा भीमराव अंबेडकर सभी लोगों, सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करते थे. राम मंदिर जहां है, उसपर उनका विश्वास था. हालांकि उन्होंने इसके बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन बहुलता पर उनकी सोच और सबके प्रति सम्मान की जो भावना थी, मैं कहूंगा कि उनका नजरिया सकारात्मक था.
भाजपा नेता ने कहा कि राम मंदिर पर कोई भी फैसला सहमति से ही होगा. उन्होंने कहा कि जब कभी आपसी सहमति बनेगी और शीर्ष न्यायालय का फैसला आएगा तब आगे की कार्रवाई होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर श्रम कानूनों को कमजोर करने के सुनियोजित प्रयास करने संबंधी आरोप के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मैं कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोच सकते. ये शब्द न केवल श्रमिकों में असहिष्णुता फैलाने का प्रयास हैं बल्कि षडयंत्र का हिस्सा हैं. मैं इसकी निंदा करता हूं.