पाकिस्तान के साथ रिश्तों की नयी सुगबुगाहट को कांग्रेस ने बताया ”संसद का अपमान”

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद जायेंगी. वे नौ दिसंबर को अफगानिस्तान पर आयोजित एशिया की पांचवी मंत्रिस्तरीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी. उन्होंने बताया कि जब सुषमा स्वराज वापस आयेंगी, तो वे वहां दोनों देशों के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा देंगी.इस बीच खबर आ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 11:38 AM

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद जायेंगी. वे नौ दिसंबर को अफगानिस्तान पर आयोजित एशिया की पांचवी मंत्रिस्तरीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी. उन्होंने बताया कि जब सुषमा स्वराज वापस आयेंगी, तो वे वहां दोनों देशों के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा देंगी.इस बीच खबर आ रही है कि सुषमा स्वराज आज संसद में इस मुद्दे सहित दोनों देशों के एनएसए की बैकांक में भेंट पर संसद में बयान दे सकती हैं.

पाकिस्तान के साथ रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की केंद्र सरकार की कोशिश की कांग्रेस ने राज्यसभा में तीखी आलोचना की. विपक्ष के नेता अानंद शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर जो कुछ हो रहा है, सदन को उसकी जानकारी नहीं है, यह संसद का अपमान है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर कल इस्लामाबाद जायेंगी जहां वह पाकिस्तान के एनएसए व वहां के पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ वार्ता करेंगी और अफगानिस्तान पर एक बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग लेंगी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामाबाद में नौ दिसंबर को आयोजित की जाने वाली अफगानिस्तान पर पांचवीं मंत्रिस्तरीय बैठक ‘हार्ट ऑफ एशिया’ में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी.’ सुषमा ऐसे समय पर पाकिस्तान की यात्रा करने जा रही हैं, जिससे दो दिन पहले ही यानी कल भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैंकॉक में वार्ता हुई थी. वहां उन्होंने ‘‘रचनात्मक’ वार्ता को आगे जारी रखने पर सहमति जताने के अलावा आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर और कई द्विपक्षीय मामलों पर बातचीत की.

विदेश मंत्री स्वराज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात करेंगी और बुधवार को अफगानिस्तान पर ‘हार्ट ऑफ एशिया’ क्षेत्रीय सम्मेलन के इतर अजीज से मुलाकात करेंगी. इससे तीन वर्ष पहले पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने 2012 में इस्लामाबाद की यात्रा की थी जब देशों ने एक वीजा उदारीकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

गौरतलब है कि विगत दिनों दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ है. पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई. फिर कल 6 दिसंबर को बैंकाक में दोनों देशों के बीच एनएसए स्तर की बातचीत हुई और अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज वहां जा रही हैं.

सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा विशेषज्ञ उदय भास्कर ने कहा कि दोनों देशों के संबंध सुधारने के लिए यह सकारात्मक कदम है. यह एशिया की महत्वपूर्ण बैठक है.

Next Article

Exit mobile version