इंडियन एयरफोर्स की जांबाजी : बाढ़ग्रस्त चेन्नई में गर्भवती महिला को सुरक्षित निकाला

चेन्नई : बाढ़ प्रभावित चेन्नई के रामनगर इलाके में वायु सेना ने एक हैरतअंगेज आॅपरेशन काे अंजाम दिया है. इस ऑपरेशन को ऑपरेशन मां का नाम दिया गया है. वायुसेना ने अपने हेलीकॉप्टर से मकान के छत पर से एक गर्भवती महिला को सुरक्षित निकाला. फिर उक्त महिला को अस्पताल पहुंचाया. बाद में महिला ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 12:28 PM

चेन्नई : बाढ़ प्रभावित चेन्नई के रामनगर इलाके में वायु सेना ने एक हैरतअंगेज आॅपरेशन काे अंजाम दिया है. इस ऑपरेशन को ऑपरेशन मां का नाम दिया गया है. वायुसेना ने अपने हेलीकॉप्टर से मकान के छत पर से एक गर्भवती महिला को सुरक्षित निकाला. फिर उक्त महिला को अस्पताल पहुंचाया. बाद में महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.

भारतीय वायुसेना की इस जांबाजी पर आसपास के लोगों ने खुशी प्रकट की और सेना की इस वीरता की तारीफ करते हुए खुशी से चिल्ला पड़े. रामनगर वह इलाका है, जहां अत्यधिक बारिश होने के कारण लोग अपने घरों में ताला बंद कर दूसरी जगह चले गये थे. अब लोग लौट रहे हैं. हालांकि अब भी गली में दो से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version