14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीके सिंह मामले को सियासी रंग देने में जुटे हैं राहुल : सरकार

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बचाव करते हुए केंद्र सरकार नेसोमवारको विपक्ष की ओर से उनपर दलित विरोधी टिप्पणी करने के संबंध में लगाये गये आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस इस मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है. केंद्रीय मंत्री राजीव […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बचाव करते हुए केंद्र सरकार नेसोमवारको विपक्ष की ओर से उनपर दलित विरोधी टिप्पणी करने के संबंध में लगाये गये आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस इस मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है. केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने संसद भवन परिसर मेंपत्रकारों से कहा कि वीके सिंह का एक ऐसे बयान के लिए भयादोहन करने का प्रयास किया जा रहा है जो उन्होंने दिया ही नहीं. मालूम हो कि इस विषय पर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांंग्रेस सदस्यों ने संसद भवन परिसर में धरना दिया.

राजीवप्रताप रुडी ने कहा कि राहुलगांधी अचानक जागते हैं और कोई कार्यक्रम शुरु कर देते हैं. वीके सिंह ने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं. रुडी ने कहा कि वीके सिंह संविधान का सम्मान करते हैं और उन्होंने कहा है कि वह ऐसा कुछ नहीं बोले जैसा कि उनके बारे में कहा जा रहा है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंत्री को एक ऐसे बयान से जोड़ा जा रहा है जो उन्होंने दिया ही नहीं है. उनका भयादोहन किया जा रहा है. यह सही नहीं है.

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद की कार्यवाही शुरु होने से पहले आज सुबह राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, पार्टी के नेता आनंद शर्मा, दीपेन्दर हुड्डा और कई अन्य सदस्यों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया.

वीके सिंह के उस कथित बयान से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है जिसमें उन्होंने फरीदाबाद में दलित को जलाये जाने की घटना के विषय पर कथित तौर पर कहा था कि अगर कोई किसी कुत्ते पर पत्थर फेंकता है तो इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें