आंध्र प्रदेश में शराब पीने से चार की मौत, 11 बीमार
विजयवाडा (आंध्र प्रदेश) : शहर के एक बार में शराब पीने के बाद आज कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य बीमार हो गए. यहां के कृष्णलंका इलाके के एक बार में करीब 20 मजदूरों ने आज सुबह शराब पी थी. शराब की दुकान से बाहर आने के बाद उन्होंने […]
विजयवाडा (आंध्र प्रदेश) : शहर के एक बार में शराब पीने के बाद आज कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य बीमार हो गए. यहां के कृष्णलंका इलाके के एक बार में करीब 20 मजदूरों ने आज सुबह शराब पी थी. शराब की दुकान से बाहर आने के बाद उन्होंने उल्टियां करनी शुरु कर दीं और गिर गए.स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसने तुरंत वहां पहुंचकर पीडितों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया.
विजयवाडा के पुलिस आयुक्त गौतम सवांग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब तक चार मौतें हुई हैं. 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.” उन्होंने कहा, ‘‘कुछ की हालत नाजुक है. डॉक्टरों की टीम नुकसान को सीमित करने के लिए अपना हरसंभव प्रयास कर रही है.” सवांग ने कहा कि शराब के नमूने ले लिए गए हैं और घटना की जांच की जा रही है.उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद बताते हुए कहा कि पुलिस सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की तह तक जाएगी.
श्रीकाकुलम के दौर पर गए राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाडा के जिलाधिकारी बाबू ए से घटना की जांच करने और उसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. उन्होंने अधिकारियों को पीडितों को उचित इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं.पुलिस ने बार सील कर दिया है.