देखिए, चेन्नई : बाढ़ में फंसे लोगों के लिए हीरो बना बस ड्राइवर
चेन्नई : सिनेमाई पर्दे के हीरो तो आपने बहुत देखें होंगे. अब आप देखिए आम जिंदगी का हीरो जो आपके और हमारे बीच रहता है.चेन्नई की भीषण बाढ़ में इस हिरो ने अपनी साहस और सूझ-बूझ से सैकड़ों लोगों को बचाया. वीडियो में चली आ रही बस और उसपर सवार लोगों के चेहरे पर मुस्कान […]
चेन्नई : सिनेमाई पर्दे के हीरो तो आपने बहुत देखें होंगे. अब आप देखिए आम जिंदगी का हीरो जो आपके और हमारे बीच रहता है.चेन्नई की भीषण बाढ़ में इस हिरो ने अपनी साहस और सूझ-बूझ से सैकड़ों लोगों को बचाया. वीडियो में चली आ रही बस और उसपर सवार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले ड्राइवर को भले आप वीडियो में नहीं देख पा रहे हों, लेकिन इसने जो किया वह एक मिशाल है. जी हां, यह वही बस है जिसके ड्राइवर ने लोगों की जिंदगी बचाकर एक कारनामा कर दिखाया है. बाढ़ के पानी में फंसे सैकड़ों लोगों को ड्राइवर ने बचा लिया है. देखिए वीडियो.