रविवार को चलेंगी सम, विषम दोनों नंबर प्लेट वाली कारें : दिल्ली सरकार
नयी दिल्ली : आप सरकार ने आज घोषणा की कि शहर में हर रविवार को सम, विषम दोनों नंबरप्लेट की कारें चलेंगी और दिल्ली पुलिस पर राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिएनयी योजना के कार्यान्वयन की ‘जिम्मेदारी’ है. दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सरकार ने मुद्दे पर […]
नयी दिल्ली : आप सरकार ने आज घोषणा की कि शहर में हर रविवार को सम, विषम दोनों नंबरप्लेट की कारें चलेंगी और दिल्ली पुलिस पर राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिएनयी योजना के कार्यान्वयन की ‘जिम्मेदारी’ है.
दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सरकार ने मुद्दे पर रणनीति तैयार करने के लिए बैठकों का दौर शुरू किया है और दिल्ली मेट्रो रेल निगम :डीएमआरसी: से यात्रियों की भारी भीड़ के समायोजन के लिए अपने कामकाज के घंटे बढाने के लिए कहा जाएगा.
मुख्यमंत्री केजरीवाल की योजना के अनुरूप विषम संख्या के नंबर प्लेट वाली कारों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलने की मंजूरी दी जाएगी, जबकि सम संख्या वाली कारों को मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलने की मंजूरी होगी.
राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों पर पीसीआर वाहन, दमकल वाहन और एंबुलेंस जैसे आपात वाहनों को हर दिन चलने की मंजूरी होगी.
जैन ने कहा, ‘‘हम सम, विषम दोनों संख्या के नंबर प्लेट वाले वाहनों को रविवार को चलने की मंजूरी देंगे, क्योंकि उस दिन राजधानी की सड़कों पर ज्यादा यातायात नहीं होता. हमारे पास सम, विषम योजना के कार्यान्वयन की दिशा में रणनीति बनाने के लिए पर्याप्त समय है.’ उन्होंने दिल्ली पुलिस को योजना लाने से पहले सूचित ना करने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘पुलिस सरकार का हिस्सा है और पुलिस सरकार नहीं है. सरकार द्वारा बनाए गए कानून के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी उनकी है.’
जैन ने कहा कि दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बस सेवा से अपने बसों की आवृति 20 प्रतिशत बढाने के लिए कहा गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा मेट्रो से भी अपने कामकाज के घंटे बढाने के लिए कहा जाएगा ताकि लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते समय दिक्कतों का सामना ना करनापड़े. अगर हम सार्वजनिक परिवहन में 20 प्रतिशत का इजाफा करे तो लोगों के लिए समस्याएं नहीं होंगी.’ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अगर लोगों को दिक्कतें होती हैं तो सरकार दस से 15 दिन के बाद योजना बंद कर देगी.
चार दिसंबर को आप सरकार ने योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी से सम, विषम संख्या के नंबर प्लेट वाले निजी वाहनों को वैकल्पिक दिन ही चलने की मंजूरी होगी.