अन्ना सीडी:कांग्रेस और भाजपा ने ‘आप’ पर साधा निशाना

नयी दिल्ली : कांग्रेस और भाजपा ने आज उस वीडियो के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा जिसमें दिखाया गया है कि जनलोकपाल विधेयक की खातिर किए गए आंदोलन के दौरान इकट्ठा किए गए धन के ‘आप’ द्वारा कथित गलत इस्तेमाल पर अन्ना हजारे अपनी नाराजगी जाहिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 6:32 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस और भाजपा ने आज उस वीडियो के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा जिसमें दिखाया गया है कि जनलोकपाल विधेयक की खातिर किए गए आंदोलन के दौरान इकट्ठा किए गए धन के ‘आप’ द्वारा कथित गलत इस्तेमाल पर अन्ना हजारे अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘रामलीला मैदान में इकट्ठा किए गए धन में केजरीवाल द्वारा गड़बड़ी किए जाने के अन्ना के आरोप वाली सीडी जारी होने से मेरे आरोप एक बार फिर साबित हुए हैं. क्या केजरीवाल और उनके दोस्त सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देंगे.’’भाजपा भी केजरीवाल को निशाने पर लेने में पीछे नहीं रही. पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘हमें धन के ब्योरे जानने में दिलचस्पी नहीं है..पर ऐसा लगता है कि अन्ना नाखुश हैं.’’

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘अन्ना कह रहे हैं कि उनके नाम पर इकट्ठा किए गए धन का चुनाव प्रचार में गलत इस्तेमाल किया गया. असल में इससे ‘आप’ की असलियत सामने आ गयी है और उसका पाखंड भी उजागर हो गया है.’’इस बीच, केजरीवाल ने कहा कि वीडियो के मुद्दे पर वह ‘‘बहुत, बहुत दुखी’’ हैं. हालांकि, अन्ना हजारे ने सफाई दी है कि केजरीवाल और उनके बीच किसी तरह का ‘‘झगड़ा’’ नहीं है.सिर्फ मतभेद हैं, जिन्हें दूर किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version