बोधगया विस्फोट का मास्टर माइंड उमेर सिद्दीकी गिरफ्तार
रायपुर : छत्तीसगढ़ की पुलिस ने दावा किया है कि बिहार के बोधगया विस्फोट मामले का मास्टर माइंड यहां गिरफ्तार सिमी का सदस्य उमेर सिद्दीकीहै. वहीं उमेर और उसके साथियों ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की भी योजना बनाई थी. राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ की पुलिस ने दावा किया है कि बिहार के बोधगया विस्फोट मामले का मास्टर माइंड यहां गिरफ्तार सिमी का सदस्य उमेर सिद्दीकीहै. वहीं उमेर और उसके साथियों ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की भी योजना बनाई थी.
राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रायपुर से गिरफ्तार उमेर सिद्दिकी ने एनआईए और पुलिस की पूछताछ के दौरन कबूला है कि बोधगया ब्लास्ट की योजना उसके द्वारा बनाई गई थी. इस दौरान उसने विस्फोट वाली जगह की योजना संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का सूक्ष्म विवरण दिया है.
रामनिवास ने बताया कि सिध्दकी ने पटना विस्फोट की भी जानकारी कबूली है तथा विस्फोट के बाद आतंकी इसके पास रायपुर में आकर रुकेंगे यह इस योजना का हिस्सा था. उन्होंने बताया कि उमेर ने फरार आतंकियों हैदर अली उर्फ अब्दुल्ला, नूमान आलम, तौकीफ और मुजीबुद्दीन का हैदराबाद विस्फोट में भी शामिल होना कबूला है जिसकी पुष्टि एनआईए के रिकार्ड से भी होती है.
उमेर सिद्धिकी ने पुलिस को बताया कि इनकी योजना नरेन्द्र मोदी पर हमला करने की भी बनी थी तथा उसने स्वयं फरार आतंकी अब्दुला उर्फ हैदर और अन्य जिसकी तलाश अभी भी जारी है के साथ मिलकर नरेन्द्र मोदी की कानपुर, दिल्ली और अंबिकापुर में होने वाली रैली की रेकी की थी, जिसका नक्शा भी बनाया गया था. लेकिन पुलिस की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के कारण उन्होंने इसे आगे टाल दिया और यह भी योजना थी कि यदि हमला सम्भव नहीं हुआ तब रैली के भीतर कुछ जगहों पर विस्फोट किया जाए.
योजना थी कि मंच के पास विस्फोटक लगाया जाये तथा आत्मघाती प्रयास करते हुए मोदी को निशाना बनाया जाये. साइकिल स्टैंड और रैली के बाहरी क्षेत्र में बम रख कर नुकसान किया जाये, जिससे भगदड़ मच जाये. यूपी के मिर्जापुर से विस्फोटक व अन्य सामान का इंतजाम हैदर ने किया.
पुलिस को देते थे चकमा
उमेर ने बताया कि सभी बड़ी होशियारी से मिलना-जुलना करते थे. अपने मोबाइल से कम बात करते थे. पुलिस को चकमा देने के लिए मोबाईल चालू हालत में घर में छोड़ कर चले जाते थे और एसटीडी, पीसीओ और चिट्ठी से संपर्क में रहते थे.
आतंकी तहसीन के साथ रांची आ चुका है जावेद
पटना ब्लास्ट:रांची मॉडय़ूल के आतंकियों के संबंधों की होगी जांच
* एनआइए की जांच जारी
* रांची के आतंकियों को दे चुका है ट्रेनिंग
*एनआइए को पटना सीरियल ब्लास्ट और बोधगया ब्लास्ट मामले में भी नुमान, तौफिक और मुजिबुल की तलाशरांची : पटना सीरियल ब्लास्ट में शामिल रांची मॉडय़ूल के आतंकी नुमान, तौफीक, इम्तियाज और मुजिबुल्ला के संबंधों की जांच इंडियन मुजाहिद्दीन के एक बड़े आतंकी जावेद अहमद के साथ होगी. मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक जावेद अहमद पूर्व में ब्लास्ट की कुछ घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वह इनामी आतंकी तहसीन के साथ पूर्व में रांची आना-जाना कर चुका है. इसकी भी सूचना जांच के दौरान मिली है. सूत्रों के मुताबिक जावेद तहसीन के साथ मिल कर रांची मॉडय़ूल के आतंकियों को ट्रेनिंग भी दे चुका है. रांची मॉडय़ूल के आतंकियों और तहसीन और जावेद के बीच संपर्क इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी हैदर के माध्यम से हुआ था, लेकिन ट्रेनिंग कहां दी जाती थी.
इस संबंध में अधिकारियों के पास अभी कोई जानकारी नहीं है. उल्लेखनीय है नुमान, तौफिक और मुजाबिल की तलाश एनआइ को पटना सीरियल ब्लास्ट और बोधगया ब्लास्ट मामले में भी है, लेकिन फिलहाल सभी पकड़ से बाहर हैं. जहां तक जावेद की बात है, तो उसके बाहर के राज्यों में भी नेटवर्क होने की बात सामने आयी है, इसलिए रांची मॉडय़ूल के आतंकियों के साथ उसके संबंधों की जांच होगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रांची मॉडय़ूल के आतंकी कहां है. इसके साथ ही रांची मॉडय़ूल के आतंकियों के ब्लास्ट की दूसरी घटनाओं में भी संलिप्तता का पता लगाया जा सकें, जिसे पूर्व में जावेद अहमद ने अंजाम दिया है.