17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच करोड़ महिलाओं को ऑनलाइन लाने का गूगल इंडिया का लक्ष्य

नयी दिल्ली : भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों में सिर्फ 30 प्रतिशत के महिला होने के मद्देनजर गूगल इंडिया ने आज कहा कि उसका लक्ष्य पांच करोड़ भारतीय महिलाओं को इंटरनेट की दुनिया में लाने का है. गूगल इंडिया प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘भारत में 20 करोड़ से […]

नयी दिल्ली : भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों में सिर्फ 30 प्रतिशत के महिला होने के मद्देनजर गूगल इंडिया ने आज कहा कि उसका लक्ष्य पांच करोड़ भारतीय महिलाओं को इंटरनेट की दुनिया में लाने का है.

गूगल इंडिया प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘भारत में 20 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं और यह संख्या बढ़ रही है. भारत अमेरिका को पछाड़ कर दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट बाजार बनने की राह में है. लेकिन, सिर्फ एक तिहाई या 6 करोड़ उपयोगकर्ता महिलाएं हैं.’’आनंदन ने कहा कि इंटरनेट महिलाओं के सशक्तिकरण में बहुत अहम भूमिका निभा सकता है और उनके जीवन को बदलने में मदद कर सकता है.

उन्होंने कहा, ‘‘इंटरनेट महिलाओं को स्वाभिमान हासिल करने, अपने विचारों को मुक्त रुप से व्यक्त करने में, नए अवसरों को खोलने में मदद कर सकता है और उन्हें शिक्षा पाने में मदद कर सकता है.’’गूगल इंडिया प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘हमारे नये अभियान का लक्ष्य अगले एक साल में 5 करोड़ महिलाओं को आनलाइन लाना है ताकि वे भी लाभ उठा सकें.’’उद्योग के अनुमान के अनुसार अगले एक साल में देश में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या 28 करोड़ हो जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें