कच्छ: हत्या के एक आरोपी ने भुज में एक न्यायाधीश पर उस वक्त जूता फेंका जब वह मामले में फैसला सुनाने वाले थे. हालांकि, जूता न्यायाधीश को नहीं लगा. पुलिस ने बताया कि यह घटना अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम टी आचार्य की अदालत में हुई, जो मामले में फैसला सुनाने वाले थे. उसके बाद फैसले को टाल दिया गया.
कासम मम्मद पर साल 2010 में अपने रिश्तेदार की हत्या करने का आरोप है. मुकदमे की सुनवाई आज पूरी होने के बाद जब न्यायाधीश फैसला सुनाने वाले थे तो कासिम ने न्यायाधीश पर जूता फेंका और उन्हें गाली दी. दूसरा जूता फेंकने से पहले ही पुलिस ने उसे रोक दिया.