मोदी से प्रभावित शकील उनकी अधिकांश रैली का हिस्सा बनते हैं
नयी दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से शकील अहमद काफी ज्यादा प्रभावित हैं, वह मोदी की अधिकांश रैलियों में पत्नी शालिहा परवीन के साथ पहुंच रहे हैं.शकील का कहना है कि मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं. गुजरात में मोदी ने जो विकास किया है उससे हर कौम खुश है. विपक्षी […]
नयी दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से शकील अहमद काफी ज्यादा प्रभावित हैं, वह मोदी की अधिकांश रैलियों में पत्नी शालिहा परवीन के साथ पहुंच रहे हैं.शकील का कहना है कि मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं. गुजरात में मोदी ने जो विकास किया है उससे हर कौम खुश है. विपक्षी दल दंगों के नाम पर उन्हें बदनाम करते हैं. सपा के कार्यकाल में अब तक 200 दंगे हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ही मुसलमानों की सबसे बड़ी दुश्मन हैं. शकील पटना, बहराइच, कानपुर की रैली में शिरकत कर चुके हैं. लेदर बेल्ट बेचने वाले शकील अपने खर्च से मोदी की रैली में दो दिन पहले पहुंच जाते हैं. होटल में ठहरना और खाना पीना अपने खर्च से करते हैं.
उन्होंने कहा कि जिस शहर में रैली होती हैं वहां की जनता के बीच जनसंपर्क करते हैं और लोगों से मोदी को सुनने की अपील करते हैं. नगर पंचायत चेयरमैन का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ चुके शकील मोदी के नेतृत्व में पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहते हैं.उनका कहना है कि पार्टी में अपना राजनीतिक भविष्य भी तलाश रहे हैं.